For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मजीठिया के सर्च वारंट वाली याचिका पर बहस पूरी, अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा

04:42 AM May 18, 2025 IST
मजीठिया के सर्च वारंट वाली याचिका पर बहस पूरी  अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा
Advertisement
मोहाली, 18 मई (हप्र)ड्रग्स मामले में नामजद पूर्व अकाली मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया के मामले में जिला अदालत में सुनवाई हुई। एसआईटी ने अदालत के माध्यम से मांगे गए सर्च वारंट पर एसआईटी की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर एडवोकेट फैरी सोबत पर मजीठिया के वकील एचएस धनोआ में बहस पूरी हो गई है। अदालत ने इस मामले में 23 मई तक अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
Advertisement

जानकारी अनुसार एसआईटी ने सर्च वारंट हासिल करने संबंधी लगाई गई याचिका की कापी हासिल करने के लिए विक्रमजीत सिंह मजीठिया के वकील ने याचिका दायर की हुई है। उधर, विक्रम जीत सिंह मजीठिया के खिलाफ थाना स्टेट क्राइम फेज-4 मोहाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 25, 27ए और 29 के तहत मामला दर्ज हे। इस मामले में शनिवार को मजीठिया ने अपने वकील के माध्यम से अदालत में याचिका दायर करके पेशी से छूट मांगी थी, जिसको अदालत ने मंजूर कर लिया है। इस केस की अगली सुनवाई के लिए 2 अगस्त की तारीख तय हुई है। उधर, मामले में एसआईटी ने अभी तक अदालत में चालान पेश नहीं किया है।

बतानेयोग है कि पंजाब सरकार के निर्देशों पर इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें आईपीएस आफिसर वरूण शर्मा शामिल हैं, जोकि एसएसपी पटियाला भी है। वह मामले में पूछताछ कर रहे हैं। उक्त एसआईटी इस ड्रग मामले में अन्य आरोपियों की शमुलियत व पैसों के लेन-देन संबंधी जांच कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि भारत से अमेरिका व कनाडा से सूडो एफड्रीन नाम की ड्रग कैसे और किस ने भेजी थी। इस ड्रग से हासिल पैसों का लेनदेन कैसे हुआ था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement