मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली कट को लेकर कहासुनी, जेई सस्पेंड, एसडीओ से जवाब तलब

10:54 AM May 29, 2024 IST
सोनीपत में बिजली निगम कार्यालय में लोगों को समझाकर शांत करते एसई गीतूराम तंवर। -हप्र

सोनीपत, 28 मई (हप्र)
भीषण गर्मी में बिजली कट से परेशान गुड़ मंडी क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को अधीक्षण अभियंता (एसई) कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। लोगों ने कार्यालय में मौजूद संबंधित क्षेत्र के जेई और एसडीओ को खूब खरी खोटी सुनाई और कई गंभीर आरोप लगाये। इस पर हंगामा कर रहे लोगों और अधिकारियों में बहस हो गई। लोग जेई और एसडीओ को सस्पेंड करने पर अड़ गए और धरने पर बैठने की चेतावनी दी। इस पर एसई गीतूराम तंवर ने जेई सुखबीर को सस्पेंड कर दिया और लोगों को शांत करवाया। एसई ने एसडीओ से भी जवाब मांगा और कार्रवाई के लिए मुख्यालय रिपोर्ट भेजी है।
शहर के लाइन पार के गुड़ मंडी क्षेत्र में कई दिन से बिजली कटों से दुकानदार व कारोबारी परेशान हैं। मंगलवार को क्षेत्र के पार्षद अतुल जैन के साथ दुकानदार व व्यापारी एसई कार्यालय में पहुंचे। वहां पर लोगों ने एसई के सामने शिकायत रखी। एसई गीतूराम तंवर ने औद्योगिक क्षेत्र के एसडीओ विक्की गहलावत और जेई सुखबीर को कार्यालय में बुलाया। पार्षद, दुकानदारों व कारोबारियों ने आरोप लगाया कि फॉल्ट होने पर जेई व एसडीओ लोगों के फोन नहीं उठाते, इसके कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच जमकर हंगामा हुआ।
सूचना मिलने पर जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला और चेयरमैन संजय वर्मा अन्य लोगों के साथ एसई कार्यालय पहुंच गये। सिंगला ने फोन कर पुलिस को मौके पर बुलाया और शिकायत दी।

Advertisement

दुकानदार व कारोबारी शिकायत लेकर पहुंचे थे। इस पर एसडीओ व जेई को ऑफिस बुलाया। इस पर एसडीओ व जेई ने लोगों के साथ-साथ मेरे साथ भी बदतमीजी की। जेई सुखबीर को सस्पेंड कर दिया गया है और एसडीओ विक्की गहलावत के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर बिजली निगम के एमडी को लिखा गया है। - गीतूराम तंवर, एसई, बिजली निगम
अधिकारी गंभीरता से काम नहीं कर रहे हैं। बिजली की समस्या के चलते जब फोन किया जाता है तो जेई व एसडीओ फोन नहीं उठते और न ही समस्या का समाधान करते हैं। एसई के आफिस में जेई व एसडीओ ने लोगों के साथ अभद्रता की। - अतुल जैन, पार्षद वार्ड-15

Advertisement
Advertisement