मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एरेना पोलो मैच : भारतीय सेना ने अमेरिकी सेना को हराया

07:28 AM Oct 07, 2024 IST
मैच जीतने के बाद तिरंगे के साथ भारतीय टीम। - प्रेट्र

सेक्रामेंटो, 6 अक्तूबर (एजेंसी)
भारतीय सेना की एरेना पोलो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में अमेरिकी सेना की टीम को हरा दिया। भारतीय सेना की टीम 2019 के बाद पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल रही थी। पृथ्वी सिंह, यतिंदर कुमार, मृत्युंजय सिंह और आरके गौतम की मौजूदगी वाली भारतीय टीम ने यहां लेकसाइड पोलो क्लब में 13-10 से जीत दर्ज की।
एरेना पोलो मुकाबला आउटडोर मुकाबले की तरह ही होता है लेकिन यह 300 फीट गुणा 150 फीट के मैदान पर खेला जाता है जिसके चारों तरफ चार फीट या इससे अधिक ऊंची दीवार होती है। नियमित पोलो मैच 10 एकड़ के मैदान पर खेला जाता है जिसमें सिर्फ सीमा रेखा होती है और कोई दीवार नहीं होती।
गौर हो कि सामान्य पोलो मैच में साढ़े सात मिनट के चार चकर्स होते हैं। एरेना मुकाबला मिट्टी की सतह पर खेला जाता है जहां असमान सतह पर गेंद उछलती है और साथ ही दीवार से टकराकर भी मैदान में आती है।

Advertisement

Advertisement