आर्कटिक ओपन सिंधू सेमीफाइनल में झी यी वांग से हारीं
07:47 AM Oct 15, 2023 IST
Advertisement
वांता (फिनलैंड), 14 अक्तूबर (एजेंसी)
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का इस साल खिताबी सूखा खत्म करने का सपना आर्कटिक ओपन में भी पूरा नहीं हुआ। आठवीं वरीयता यह खिलाड़ी शनिवार को यहां चीन की पांचवी वरीय वांग से 12-21, 21-11, 07-21 से हार गयी। शुरुआती गेम 12-21 से गंवाने के बाद सिंधू ने 21-11 के स्कोर के साथ शानदार वापसी की लेकिन तीसरे गेम में चीन की खिलाड़ी की चुनाती से पार नहीं पा सकी। सिंधू ने इस साल बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के किसी टूर्नामेंट में चौथी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। वह इससे पहले स्पेन मास्टर्स (फाइनलिस्ट), मलेशिया मास्टर्स और कनाडा ओपन में अंतिम चार में पहुंची थीं।
Advertisement
Advertisement