यूनिवर्सिटी स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अर्ची सिंगला सम्मानित
करनाल, 9 अक्तूबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित बीबीए प्रथम के परीक्षा परिणाम में डीएवी पीजी कॉलेज की छात्रा अर्ची सिंगला ने यूनिवर्सिटी की टॉप-10 सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है। प्राचार्य डॉ़ रामपाल सैनी, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लवनिश बुद्दिराजा ने छात्रा को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ़ रामपाल सैनी ने कहा कि दृढ़ संकल्प और सच्ची लगन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसकी ओर निश्चय से आगे बढ़ना चाहिए, तभी सफलता मिल सकती है। उन्होंने छात्रा अर्ची सिंगला की फीस माफ करने, मुफ्त किताबें देने के साथ और भी अन्य जरुरी सुविधाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मेहनत करें। प्राचार्य ने कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लवनिश बुद्दिराजा, छात्रा को पढ़ाने वाले शिक्षकों प्रो अनामिका, प्रो मनिषा सैनी, प्रो निशा, प्रो रेखा को भी बधाई दी, जिनकी मेहनत, लगन और मार्गदर्शन से छात्रा को सफलता हासिल हुई। मौके पर डॉ जितेंद्र चौहान सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।