Archery Glory तीरंदाजी विश्व कप: धीरज को कांस्य, पुरुष टीम को रजत; भारत के खाते में कुल चार पदक
ऑबर्नडेल (अमेरिका), 13 अप्रैल (एजेंसी)
Archery Glory भारत ने तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल चार पदक अपने नाम किए। इनमें सेना के 23 वर्षीय तीरंदाज धीरज बोम्मदेवरा का व्यक्तिगत कांस्य पदक और पुरुष रिकर्व टीम का रजत पदक प्रमुख हैं।
धीरज ने कांस्य पदक मुकाबले में स्पेन के एंड्रेस टेमिनो मेडिएल को कड़े संघर्ष में 6-4 से हराया। मुकाबले में वह 2-4 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए विजेता बने। इससे पहले सेमीफाइनल में उन्हें जर्मनी के फ्लोरियन उनरुह से 1-7 से हार का सामना करना पड़ा था। फ्लोरियन ओलंपिक रजत पदक विजेता और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी हैं।
टीम स्पर्धा में धीरज तरुणदीप राय और अतनु दास के साथ भारतीय तिकड़ी का हिस्सा थे, जिसने फाइनल में चीन से 1-5 से हारकर रजत पदक हासिल किया।
इससे पहले भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम ने स्वर्ण और कंपाउंड पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता था। कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में अभिषेक वर्मा पदक से चूक गए और चौथे स्थान पर रहे।