कालका-शिमला रेल सेक्शन पर आर्च ब्रिज की नवीनतम तकनीक से की रिपेयर
पिंजौर, 3 अक्तूबर (निस)
कालका-शिमला हेरिटेज रेल सैक्शन पर गत 10 जुलाई से भारी बारिश और भूस्खलन के कारण, समर हिल-जतोग रेलवे स्टेशनों के बीच आर्च पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।
यहां रेल ट्रैक हवा में लटक गया था इसके अलावा 352 स्थानों पर रेलवे ट्रैक अव्यवस्थित हो गया था। रेलवे मंडल सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल 5 स्पैन आर्च ब्रिज था जिसकी मरम्मत का काम नवीनतम तकनीक द्वारा 20-20 मीटर स्टील के 2 गार्डर का उपयोग करके की गई। उन्होंने बताया हेरिटेज रेल ट्रैक पर भारी बारिश, बादल फटने के कारण रेल यातायात निलंबित था।
ढाई फुट चौड़े रेल ट्रैक की अकल्पनीय क्षति हुई जिसकी इतिहास में कोई मिसाल नहीं है। डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया के निर्देश पर मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर किया गया। डिवीजन के संसाधनों का उपयोग करते हुए रिकॉर्ड समय में यातायात बहाल किया गया।