बहादुरगढ़ में एक्यूआई 453 पहुंचा
बहादुरगढ़, 18 नवंबर (निस)
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में है। सोमवार दोपहर 3.05 बजे यहां का एक्यूआई 453 दर्ज किया गया। दिनभर बहादुरगढ़ क्षेत्र में धूप निकलने के बावजूद स्मॉग छाया रहा। उधर, पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मौसम में ठंडक आ गई है। सोमवार को ठंडी हवाएं चलने से काफी लोग गर्म कपड़े पहने नजर आये। शहर से लेकर गांवों तक पूरे क्षेत्र को स्मॉग ने आगोश में ले लिया। दोपहर के वक्त कई एरिया में दृश्यता करीबन 10 मीटर रही। सुबह के समय यह और भी कम थी। चिकित्सकों के अनुसार, हवा में सांस लेने से कई तरह की परेशानी बच्चों व लोगों को हो रही है। प्रदूषित मौसम में लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश समेत कई दिक्कत होनी शुरू हो गई हैं। चिकित्सकों ने लोगों से खुली हवा में बिना मास्क के घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।