हिसार-अग्रोहा-सिरसा रेलवे लाइन की मंजूरी सराहनीय : गर्ग
हिसार, 4 फरवरी (हप्र)
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में केंद्र सरकार द्वारा अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने की मंजूरी देने पर खुशी जाहिर की और अग्रोहा के विकास के लिए अागामी रूपरेखा
तैयार की।
बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हमारी वर्षों पुरानी मांग पर हिसार-अग्रोहा-सिरसा 93 किलोमीटर रेलवे लाइन की मंजूरी देना सहरानीय कदम है। केंद्र सरकार ने अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए 410 करोड़ रुपए मंजूर करना स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि हिसार-अग्रोहा-सिरसा को रेलवे लाइन से जोड़ने की घोषणा अग्रोहा धाम के वार्षिक मेले में तीन पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा की जा चुकी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने से लोगों बड़ा फायदा होगा।