पेमेंट अप्रूवल कमेटी की मीटिंग में बिल भुगतान की मंजूरी
07:55 AM Jul 01, 2025 IST
बहादुरगढ़, 30 जून (निस)
नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को पेमेंट अप्रूवल कमेटी की मीटिंग हुई। इसके बाद चेयरपर्सन सरोज राठी ने नगर परिषद से संबंधित कार्य कर रहे ठेकेदारों की भी एक मीटिंग ली। पेमेंट अप्रूवल कमेटी की मीटिंग के बाद चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि टेक्निकल ब्रांच से आज मीटिंग में 2 बिल भुगतान के लिए प्रस्तुत किए गए जिनके भुगतान को मंजूरी दे दी गई है। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि उनका प्रयास है कि विकास व अन्य कार्यों के बिलों का भुगतान समय पर किया जाए,ताकि नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य प्रभावित न हो। पेमेंट अप्रूवल कमेटी के बाद नगर परिषद कार्यालय में चेयरपर्सन सरोज राठी ने नगर परिषद से संबंधित विकास कार्य कर रहे ठेकेदारों की एक मीटिंग ली।
Advertisement
Advertisement