For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेक्टर 24 के पार्क में जॉगिंग ट्रैक  के निर्माण को मंजूरी

11:11 AM Oct 29, 2024 IST
सेक्टर 24 के पार्क में जॉगिंग ट्रैक  के निर्माण को मंजूरी
चंडीगढ़ नगर निगम में सोमवार को वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता करते मेयर कुलदीप कुमार। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 अक्तूबर (हप्र)
नगर निगम चंडीगढ़ की वित्त एवं अनुबंध समिति ने आज सेक्टर 24 के पार्क में जॉगिंग ट्रैक के निर्माण सहित शहर में विभिन्न विकासात्मक एजेंडों को मंजूरी दे दी है, जिसकी अनुमानित लागत 10.31 लाख रुपये है। वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक सोमवार को महापौर कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, समिति के अन्य सदस्य जसविंदर कौर, महेशिंदर सिंह सिद्धू, लखबीर सिंह, तरुणा मेहता और एमसीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
समिति के सदस्यों ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें मंजूरी दी गई जिसमें टीपीडी कंपोस्टिंग प्लांट डड्डूमाजरा मेेंं आरसीसी टो वॉल का निर्माण करना, इंदिरा कालोनी मनीमाजरा में छठ पूजा के लिए कार्यक्रम की व्यवस्था करना, सेक्टर 25 में फ्लैट रेलिंग के नीचे भूनिर्माण और टो वॉल के निर्माण का प्रस्ताव, डड्डूमाजरा गांव के पाम पार्क, चार मंजिला घरों में स्थित तीन अलग-अलग हरित पट्टियों में तीन सार्वजनिक शौचालय ब्लॉकों का निर्माण शामिल है। इसकी अनुमानित लागत 49.77 लाख रुपये है। समिति के सदस्यों ने जिला न्यायालयों, श्रम न्यायालय, स्थायी लोक अदालत, उपभोक्ता फोरम और अन्य निचली अदालतों में एमसी चंडीगढ़ द्वारा सूचीबद्ध वकीलों की फीस भी 7000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति केस कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement