मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिरतार संस्थान में दिव्यांग बच्चों को प्रदान सुविधाओं की सराहना

10:36 AM Jul 09, 2025 IST
रोहतक में दिल्ली के नजफगढ़ की विधायक नीलम कृष्ण पहलवान का स्वागत करते सिरतार संस्थान के अधिकारी। -हप्र

रोहतक, 8 जुलाई (हप्र)
दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र की विधायक नीलम कृष्ण पहलवान ने मंगलवार को सिरतार संस्थान का दौरा किया। संस्थान पहुंचने पर प्राचार्य डॉ एडी पासवान ने उनका स्वागत किया। उन्होंने एक पेड़, एक दिव्यांगजन के नाम थीम के तहत पौधारोपण किया और संस्थान के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया।
विधायक ने दिव्यांग बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, सफाई व प्रबंधन की सराहना की। डॉ़ एडी पासवान ने उन्हें संस्थान द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण, पुनर्वास और प्रशिक्षण के प्रयासों से अवगत कराया। इससे प्रभावित होकर उन्होंने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ भोजन किया और आत्मीयता से समय बिताया। संस्थान के इस आयोजन ने दिव्यांगजनों के लिए समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को और मजबूत किया। इस अवसर पर कमलेश, मीनाक्षी, सुलेख नान्दल, विनोद कुमार, दीपक दलाल, नीरज दहिया सहित संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement