For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पाठ्य पुस्तक तैयार करने में सहयोग के लिए मिला प्रशंसा पत्र

08:33 AM Jul 16, 2023 IST
पाठ्य पुस्तक तैयार करने में सहयोग के लिए मिला प्रशंसा पत्र
कैथल के डा. विजय चावला को प्रशंसा पत्र देते शिक्षाविद।-हप्र
Advertisement

कैथल 15 जुलाई (हप्र)
हिंदी की पाठ्य पुस्तक ‘सारंगी’ के लिए शिक्षक निर्देशिका हेतु 10 से 14 जुलाई तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में हरियाणा से एकमात्र डॉ. विजय चावला ने भाग लिया। डॉ. विजय चावला ने बताया कि चावला राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली द्वारा कक्षा एक और दो की हिंदी की पाठ्य पुस्तक ‘सारंगी’ भाग 1 और 2 हेतु शिक्षक संदर्शिका तैयार की जा रही है। शशिकला वंजारी पूर्व कुलपति एवं डॉ. सुनीति सनवाल विभागाध्यक्षा, प्राथमिक शिक्षा विभाग एनसीईआरटी ने डॉ. विजय चावला को सारंगी भाग 1 की प्रति निर्माण समिति के सदस्य के रूप में प्रदान की। साथ ही हिंदी पाठ्य पुस्तक सारंगी भाग 1 और 2 पाठ्यपुस्तक समन्वयक डॉ. नीलकंठ ने डॉ. विजय चावला को पाठ्य पुस्तक निर्माण में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में डॉ. सुनीति सनवाल की अध्यक्षता में डॉ. नीलकंठ समन्वयक, डॉ. विजय चावला, डॉ. सुमन, डॉ. विनोद, डॉ. सय्यद मतीन अहमद, निशा, शारदा, पूजा सहरावत आदि ने भाग लिया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×