For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Appointment of CBI Director : PMO पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

06:44 PM May 05, 2025 IST
appointment of cbi director   pmo पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी  नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
राहुल गांधी। -फाइल फोटो
Advertisement

नई दिल्ली, 5 मई (भाषा)
Appointment of CBI Director : पीएम नरेन्द्र मोदी ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए गठित समिति की बैठक की सोमवार को अध्यक्षता की। इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना भी शामिल हुए।

Advertisement

यह बैठक सोमवार शाम को प्रधानमंत्री कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक 25 मई को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मौजूदा निदेशक प्रवीण सूद के दो साल के कार्यकाल के समाप्त होने से पहले हुई।

कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सूद अपनी नियुक्ति से पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) थे। उन्होंने 25 मई, 2023 को सीबीआई के निदेशक का पदभार संभाला था।

Advertisement

सीबीआई निदेशक की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा तीन सदस्यीय नियुक्ति समिति की सिफारिश पर की जाती है। इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं तथा इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के प्रधान न्यायाधीश शामिल होते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement