जत्थेदारों की नियुक्ति और हटाना बादल परिवार के इशारे पर : ग्रेवाल
समराला, 13 मार्च (निस)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि तख्तों के जत्थेदारों की नियुक्ति या उन्हें हटाना शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बादल परिवार के इशारे पर होता है, न कि बीजेपी या केंद्रीय एजेंसियों के इशारे पर। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (ब) के नेता बादल परिवार को बचाने के लिए झूठ पर झूठ बोल रहे हैं, जबकि इसी बादल परिवार ने खालसा पंथ, तख्तों की मर्यादा और कौम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। ग्रेवाल ने कहा कि साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की रक्षा के लिए साहिबजादों समेत अपने पूरे परिवार की शहादत दी। शिरोमणि अकाली दल और बादल परिवार ने खालसा पंथ और कौम का सिर्फ और सिर्फ अपमान किया है। अगर किसी ने अकाली दल को नुकसान पहुंचाया है, तो वह सुखबीर बादल हैं। ऐसे लोगों से कौम और पंथ को बचाने के लिए अब लोगों ने इनके विरोध में आवाज उठानी शुरू कर दी है, लेकिन अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए ये लोग अपने गलत कार्यों का दोष बीजेपी पर डाल रहे हैं।