For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इफको डीलरशिप के लिए आवेदन करना पड़ा महंगा, 45 लाख ठगे

08:28 AM Jun 14, 2025 IST
इफको डीलरशिप के लिए आवेदन करना पड़ा महंगा  45 लाख ठगे
Advertisement

फतेहाबाद, 13जून (हप्र)
जिले के एक व्यक्ति से इफको कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर साइबर ठगों ने 45 लाख रुपए ठग लिए। व्यक्ति ने फेसबुक पर इफको की डीलरशिप का विज्ञापन देखकर आवेदन किया था। इसके बाद अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उनसे 45 लाख 38 हजार 345 रुपए डलवा लिए गए, जबकि डीलरशिप अभी तक नहीं मिली है। अब साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस को दी शिकायत में धारसूल कलां गांव निवासी होशियार सिंह ने बताया कि उन्होंने मई 2023 में फेसबुक पर इफको कंपनी की डीलरशिप का विज्ञापन देखा था जिस पर उन्होंने जुलाई 2023 में विज्ञापन में दी गई वेबसाइट पर अपना आवेदन भेज दिया था। लेकिन मई 2025 तक इस संबंध में उनके पास कोई फोन नहीं आया और न ही कोई पत्राचार हुआ। पिछले महीने करीब दो साल बाद उनके पास फोन आया, जिसमें कॉलर ने खुद को नई दिल्ली के साकेत पैलेस स्थित इफको सदन से चीफ मैनेजर आकाश दीक्षित बताया। उसने कहा कि आपको इफको की डीलरशिप चाहिए तो एक लाख रुपए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के दिए खाते में जमा करवाओ।
उन्होंने 9 मई को 1 लाख रुपए आर-टीजीएस करवा दिए। फिर उसी बंदे ने 12 मई को ईमेल आईडी पर इफको डीलरशिप लाइसेंस लेटर भेज दिया। इसके बाद उसने डीलरशिप की एनओसी जारी करने, लाइसेंस जारी करने, सिक्योरिटी राशि तथा माल सप्लाई आदि के नाम पर कुल 45 लाख 38 हजार 345 रुपए विभिन्न खातों में डलवा लिए। होशियार सिंह ने बताया कि अब वह व्यक्ति उनसे सप्लाई एडवांस के नाम पर फिर से 9 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है जिस पर उन्हें संदेह हुआ कि कहीं उनके साथ धोखाधड़ी तो नहीं हो रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement