For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूजी कोर्सों में करें 28 तक आवेदन

08:44 AM Jun 14, 2025 IST
यूजी कोर्सों में करें 28 तक आवेदन
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 जून (हप्र)
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, वोकेशनल, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिला लेने के लिए 28 जून तक आवेदन किया जा सकता है। बीकॉम, बीबीए और बीसीए के पहले वर्ष में दाखिला डॉयरेक्टर हायर एजुकेशन (डीएचई), चंडीगढ़ की सेंट्रलाइज्ड प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से होगा।
1 जुलाई को शाम 5 बजे तक आवेदन करने वाले सभी छात्रों की लिस्ट डिसप्ले होगी। शेड्यूल के मुताबिक सभी योग्य आवेदकों की प्रोविजनल लिस्ट 7 जुलाई को शाम 5 बजे तक जारी की जाएगी और 9 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक जिन आवेदकों को कॉलेज अलॉट किया गया है उनकी प्रोविजनल लिस्ट डिसप्ले की जाएगी। वहीं, बीए, बीएससी, बी.वोक जैसे नॉन सेंट्रलाइज्ड कोर्सों के पहले वर्ष में दाखिला लेने को इच्छुक छात्र सीधे कॉलेज की वेबसाइट के माध्यम से 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

स्टूडेंट्स के संपूर्ण विकास पर फोकस: डॉ. अजय शर्मा

एसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि कॉलेज छात्रों के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखता है। हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यापक शैक्षणिक अवसरों से समृद्ध छात्र-अनुकूल इकोसिस्टम प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कॉलेज में लड़कों और लड़कियों के लिए 550 बेड से अधिक का हॉस्टल है और छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता के रूप में प्रतिवर्ष 31.5 लाख रुपये वितरित किए जाते हैं।

कॉलेज में कोर्स और सीटों पर एक नजर

अंडर ग्रेजुएट कोर्स : बीकॉम- 350 सीटें, बीकॉम (टैक्स प्लानिंग एंड मैनेजमेंट) - 70 सीटें, बीबीए 120 सीटें,बीसीए-120 सीटें, बीए - 580 सीटें, बीएससी- 280 सीटें, बीएससी (बायोटेक्नोलाजी) - 30 सीटें, बीएससी (डाटा एनेलिटिक्स)- 70 सीटें। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स : एमकॉम - 80 सीटें, एमए (इंग्लिश) - 40 सीटें, एमए (इक्नॉमिक्स) - 60 सीटें, एमए (सोशियोलॉजी) - 60 सीटें, एमएससी (फिजिक्स) - 40 सीटें, एमएससी (मैथेमैटिक्स) - 40 सीटें, एमएससी (बायोइंफॉरमेटिक्स)-40 सीटें, एमएससी (आईटी) - 40 सीटें, एमएससी अप्लाइड कैमिस्ट्री (40 सीटें), एमकॉम (एंटरप्रेन्योरशिप और फैमिली बिजनेस) - 40 सीटें, एमवॉक (फैशन टेक्नोलॉजी एंड परिधान डिजाइन) - 25सीटें।

Advertisement

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स

पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन - 50 सीटें
पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन - 30 सीटें
पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट - 50 सीटें
पीजी डिप्लोमा इन कार्मिक प्रबंधन और श्रम कल्याण - 50 सीटें

Advertisement
Advertisement