For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंटेग्रेटिड प्रोग्राम्स में दाखिले के िलए आवेदन आमंत्रित

09:43 AM May 27, 2024 IST
इंटेग्रेटिड प्रोग्राम्स में दाखिले के िलए आवेदन आमंत्रित
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 26 मई (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने वर्ष 2024-25 में दाखिले के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है।
हरियाणा राज्य के ए-प्लस-प्लस विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर यूजी इंटेग्रेटिड प्रोग्राम्स व पीजी प्रोग्राम्स में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीजी कोर्स व यूजी एंड इंटेग्रेटिड प्रोग्राम्स, पीजी कोर्सिज एमए, एमएससी, एमकॉम, बैचलर डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है।
एडवांस डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में इच्छुक आवेदक 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक ब्रांच की ओर से जारी किए गए एडमिशन शेड्यूल के अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी बीए मास कम्यूनिकेशन, बीएससी ग्राफिक्स एंड एनिमेशन, बीएससी मल्टीमीडिया, बीएससी प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, बीबीए आनर्स, एमबीए 5 वर्षीय इंटेग्रेटिड प्रोग्राम्स, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी, बीएफए, एमपीए ऑनर्स 5 वर्षीय इंटेग्रेटिड प्रोग्राम, बीए एलएलबी ऑनर्स 5 वर्षीय इंटेग्रेटिड प्रोग्राम, एमटेक अप्लाईड जियोलॉजी 5 वर्षीय इंटेग्रेटिड प्रोग्राम एंड इंटेग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम आईटीईपी-बीए बीएड, बीएससी बीएड, बीकॉम बीएड प्रोग्राम्स में 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement