राज्य स्तरीय महिला पुरस्कारों के लिए आवेदन 27 दिसंबर तक
09:57 AM Dec 13, 2024 IST
हिसार (हप्र)
Advertisement
महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों के लिए महिलाएं लघु सचिवालय परिसर की चतुर्थ मंजिल पर स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में अपना आवेदन संपूर्ण बायोडाटा के साथ आगामी 27 दिसंबर तक दे सकती हैं। प्राप्त आवेदनों को जिला स्तरीय कमेटी विस्तृत रिपोर्ट के साथ 07 जनवरी 2025 तक मुख्यालय को भेजेंगी। अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने बताया कि पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पहचान देना है, ताकि वे भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन सके।
Advertisement
Advertisement