मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारत में एप्पल ऐप स्टोर ने 2024 में बिलिंग व बिक्री से 44,447 करोड़ रुपये किए अर्जित

02:12 PM Apr 28, 2025 IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

भारत में एप्पल ऐप स्टोर परिवेश ने 2024 में डेवलपर बिलिंग और बिक्री से 44,447 करोड़ रुपये (5.31 अरब अमेरिकी डॉलर) अर्जित किए। कंपनी ने सोमवार को जारी एक नए अध्ययन में यह बात कही।

भारतीय प्रबंधन संस्थान (अहमदाबाद) के प्रोफेसर विश्वनाथ पिंगली द्वारा किए गए अध्ययन में सामने आया कि 94 प्रतिशत से अधिक राजस्व केवल डेवलपर और व्यवसायों से हासिल हुआ। इसमें एप्पल को कोई ‘कमीशन' नहीं दिया गया।

Advertisement

अध्ययन के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में भारत स्थित डेवलपर की वैश्विक आय तीन गुना बढ़ी है, जो ऐप स्टोर द्वारा प्रदान किए जाने वाले जबरदस्त व्यावसायिक अवसर व वैश्विक पहुंच को उजागर करती है। ऐप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ ऐप स्टोर भारत और दुनिया भर के डेवलपर के लिए एक आर्थिक चमत्कार रहा है और हम उनके काम का समर्थन करने को उत्साहित हैं।''

क्रेडिफिन लिमिटेड ने 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए

क्रेडिफिन लिमिटेड (पहले पीएचएफ लीजिंग लिमिटेड) ने घोषणा की है कि उसने इक्विटी और ऋण के रूप में 24.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर या 213.6 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। इसमें लगभग 6.7% इक्विटी और 93.3% ऋण शामिल है। इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी द्वारा अपने परिचालन वाले क्षेत्रों में देखी जा रही जोरदार वृद्धि को निधि देने के लिए किया जाएगा।

क्रेडिफिन एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है जो जमा स्वीकार नहीं करती और 1998 से भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत है। कंपनी अचल संपत्ति के बदले बंधक ऋण (संपत्ति के बदले ऋण या एलएपी) और ई-वाहनों को वित्तपोषण प्रदान करती है, मुख्य रूप से ई-रिक्शा, ई-लोडर और ईवी - दुपहिया वाहन।

क्रेडिफिन ने पिछले 4 वर्षों में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज करते हुए विकास की गति को तेज कर दिया है। यह मौजूदा कार्यालयों को मजबूत कर रहा है। क्रेडिफिन लिमिटेड के सीईओ शल्य गुप्ता कहते हैं, "हमारे मौजूदा ऋणदाताओं ने हमारी पेशकशों में फिर से विश्वास जताया है और हमारी ताकत का स्तंभ बने हुए हैं। इसके अलावा, इस साल नए ऋणदाताओं में उद्योग के जाने-माने लोग शामिल हैं और हम भाग्यशाली हैं कि वे क्रेडिफिन क्रांति को आगे बढ़ाने, भारत के निर्माण और वंचित समुदायों की सेवा करने में हमारे साथ भागीदारी कर रहे हैं।"

Advertisement