हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में वोट डालने की अपील
बड़ागुढ़ा 16 जनवरी (निस)
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पहली बार हो रहे चुनाव में विधानसभा हलका रोड़ी में चुनाव प्रचार चरम सीमा पर है। रोडी हलका में प्रत्याशी एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं। अपने वोटरों को रिझानेे की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। रोड़ी हलका के कस्बा रोड़ी में गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने आज अपने चुनाव प्रचार को गति देते हुए पैदल यात्रा निकाली। उन्होंने बताया कि गांव तिलोकेवाला में शुक्रवार से संत मोहन सिंह जी मतवाला की सालाना बरसी होने के कारण तिलोकेवाला में समागम होना है। रोड़ी हलका वार्ड नंबर 36 में पूर्व में कमेटी के सदस्य रहे संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला और सिख प्रचारक कुलदीप सिंह फग्गू आमने-सामने हैं। दोनों उम्मीदवार सिख समुदायों के वोटों को साधने में समर्थकों सहित देर रात तक प्रचार में जुटे रहते हैं। गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने कहा कि पहले सदस्य रहते हुए तिलोकेवाला में स्कूल के लिए 10 एकड़ जमीन दी गई ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके अन्य गुरुद्वारों में निर्माण को लेकर मदद भी की गई। आगे गुरमत, सिखी व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए काम किया जाएगा। गुरुद्वारों में ग्रन्थियों के लिए मानदेय और उनके बच्चों को शिक्षा का प्रावधान किया जाएगा। प्रचारक कुलदीप सिंह फग्गू ने भी कहा कि बच्चों को गुरबाणी की शिक्षा और प्रेरणा दी जाएगी। प्रत्येक इलाके में बच्चों की शिक्षा और उन्हें पंजाबी के प्रति प्रेरणा तथा दक्षता प्रदान की जाएगी। प्रमुख स्थानों का भ्रमण और धार्मिक यात्राएं, गतका व खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा।
रोड़ी हलका वार्ड नंबर 36 में रोहिड़ावाली, तिलोकेवाला, ख्योवाली, आंनदगढ़, लकड़ावाली, गदराना, पक्का, कमाल, फग्गू ,रोहण, देसुखुर्द, भीवां, थिराज, सुखचैन, खतरावा, कुरंगावाली, झोरड़रोही, रोड़ी, सूरतिया, भादड़ा, पंजवाला सहित 22 गांव हैं। इस मौके पर महंत बलदेव दास रोड़ी, प्रीतम सिंह मलड़ी बाबा नायब सिंह रोड़ी, नरदेव सिंह, गुरतेज सिंह गदड़, उग्गर सिंह दंदीवाल, रेशम सिंह ग्रंथी, बाबा गुरजंट सिंह शंट्टी सहित सैकड़ों सिख नेता और श्रद्धालु उपस्थित रहे।