For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेशवासियों अपील, शांति बनाये रखें : अनिल विज

08:20 AM Aug 04, 2023 IST
प्रदेशवासियों अपील  शांति बनाये रखें   अनिल विज
करनालल में गृहमंत्री अनिल विज बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री शशिपाल के साथ। -हप्र
Advertisement

करनाल, 3 अगस्त (हप्र)
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में हुए घटनाक्रम में 83 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, इन मामलों में अभी तक 159 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। जो इन मामलों में शामिल होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। गृहमंत्री बृहस्पतिवार को मॉडल टाउन स्थित पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता का हालचाल जानने के लिए उनके निवास पर पहुंचे थे। गृहमंत्री ने कहा कि पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता का कुछ समय पूर्व ऑपरेशन हुआ है और वह अपने निवास स्थान पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए उनके पाया आया था।
उन्होंने कहा कि नूंह की घटना को लेकर सभी को शांति बनाकर रखनी चाहिए तथा सोशल मीडिया पर न तो कोई उत्तेजना भरी पोस्ट डालनी चाहिए और न ही उसे फॉरवर्ड करना चाहिए। अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर या वैसे कोई भी भड़काऊ बयान जारी करता है या कोई सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट जारी करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement