मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वृद्ध, विधवा पेंशन बढ़ाकर दो हजार करने की अपील

10:24 AM Dec 11, 2024 IST
चंडीगढ़ में पूर्व सांसद सत्यपाल जैन की अध्यक्षता में समाज कल्याण समिति की बैठक में पहुंचे सदस्य। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 दिसंबर (हप्र)
चंडीगढ़ प्रशासन की समाज कल्याण समिति की एक बैठक यूटी गेस्ट हाउस में पूर्व सांसद सत्यपाल जैन की अध्यक्षता में हुई। समिति ने केन्द्र सरकार से एक बार फिर आग्रह किया कि वह चंडीगढ़ में वृद्ध, विधवा एवं विकलांग लोगों को दी जाने वाली मासिक पेंशन को एक हजार रुपये से बढ़ाकर 2 हजार रुपये प्रतिमाह करने के प्रस्ताव को तुरन्त स्वीकार करे। उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा की सरकारें यह पेंशन बढ़ाकर पहले ही लगभग 3 हजार रुपये प्रतिमाह कर चुकी हैं। जैन ने कहा कि चंडीगढ़ में लगभग 25000 परिवार हैं जिनको इसका लाभ मिलेगा। समिति को बताया गया कि चंडीगढ़ प्रशासन ने उसकी उस सिफ़ारिश को लागू कर दिया जिसके तहत प्रत्येक गरीब बच्ची को उसकी शादी पर विभाग की ओर से 31 हजार रूपये का शगुन दिया जायेगा। बैठक में पुलिस विभाग ने बताया कि चंडीगढ़ में जो 63 बच्चे कई वर्षों से गुम हैं उनमें से 14 को ढूंढ लिया गया है । बैठक में निर्णय लिया गया कि चंडीगढ़ की लगभग सभी डिस्पेंसरियों में इवनिंग ओपीडी चालू की जायेगी और इस के लिये स्वस्थ्य विभाग अपना बजट शीघ्र ही प्रशासन को देगा और उसकी स्वीकृति के बाद यह निर्णय लागू हो जायेगा। वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान भारत के और अधिक कार्ड बनवाने को लेकर एक उपसमिति का गठन किया गया जिसमें डॉ. परमजीत सिंह, देवेश मोदगिल एवं डॉ. शीनू अग्रवाल शामिल हैं। बैठक में स्ट्रीट वैंडरज़ की रिक्त पड़ी स्थानों को शीघ्र भरवाने एवं उनकी अन्य समस्याओं के समाधान के लिये भी देवेश मोदगिल की अध्यक्षता में एक उपसमिति का गठन किया गया जिसमें अनामिका वालिया, रेणु रिषी गौतम, कंवलजीत पंछी, तुलिका मेहता एवं पूनम जम्वाल शामिल हैं। बैठक में पालिका अरोड़ा, देवेश मोदगिल, कवंलजीत पंछी, अनामिका वालिया, गौरव गौड़, शीनू अग्रवाल, जगदीष कपूर, रेनु रिषी गौतम, लता गिरी, तूलिका मेहता, राजेन्द्र शर्मा, बिमसन अाहूजा, करन वासुदेव भी शामिल हुये।

Advertisement

Advertisement