मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बेसमेंट में कारोबार पर अंकुश लगाने की अपील

08:52 AM Jul 29, 2024 IST
Advertisement

लुधियाना (निस) : कांग्रेस के युवा नेता एवं पूर्व नगर पार्षद सन्नी भल्ला ने दिल्ली की एक बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत की सनसनीखेज घटना पर गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए लुधियाना नगर निगम से आग्रह किया कि शहर में ऐसी किसी अनहोनी घटना को रोकने के लिए ठोस पग उठाने चाहिए। उन्होंने आज यहां कहा कि उत्तर भारत के सबसे बड़े इस औद्योगिक शहर में भी ऐसे कई भवन हैं जहां बेसमेंट में ऐसी कारोबारी गतिविधियां हो रही हैं। भल्ला ने कहा कि निगम को सुनिश्चित करना चाहिए कि बिल्डिंग की बेसमेंट का इस्तेमाल केवल स्टोरेज या पार्किंग के लिए हो और अगर कोई ऐसी गतिविधि चला रहा है तो उस पर रोक लगनी चाहिए। उन्हें जांच करनी चाहिए कि सभी मानदंड पूरे किए गए हैं या नहीं ताकि किसी की जान को खतरा न हो।

Advertisement
Advertisement
Advertisement