मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव का नाम बदलवाने के लिए सीएम से गुहार

07:37 AM Jan 16, 2025 IST

समालखा ,15 जनवरी (निस)
अपने गांव का नाम बदलने के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से गुहार लगाई है।  भाजपा चुलकाना धाम मंडल के मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा ने अपने गांव छदिया का नाम ठीक करवाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक मांग पत्र सौंपा।
सोनू शर्मा छदिया ने बताया कि उनके गांव का नाम छदिया है, जिसमें ब्राह्मण समाज के लोग रहते हैं और यह गांव हिंदुओं का गांव है। गांव मे कोई भी मुस्लिम परिवार नहीं है लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में इसका नाम छदिया यूसुफपुर है। ग्रामवासी गांव का नाम छदिया यूसुफ़पुर को बदलकर केवल छदिया रखना चाहते है । सोनू शर्मा ने बताया कि गांव छदिया 150 वर्ष पहले गांव चुलकाना धाम में से निकला था और चुलकाना धाम में जिस जगह से निकला वहां इस मोहल्ले को मौखिक रूप से छदिया बोला जाता था। जो अलग होने पर वही छदिया के नाम से अलग गांव बन गया। छदिया का नाम ठीक करवाने के लिए ग्राम पंचायत ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पास किया हुआ है। सभी ग्रामवासी चाहते हैं कि गांव का नाम बदला जाए और इसको राजस्व रिकॉर्ड में भी छदिया कर दिया जाए।

Advertisement

Advertisement