मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सीएम से गुहार, ड्रग कंट्रोलर का चार्ज दें किसी को

07:01 AM Jan 18, 2024 IST
संजय शर्मा
Advertisement

बीबीएन (निस) : हिमाचल दवा निर्माता संघ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से ड्रग कंट्रोलर का चार्ज विभाग के किसी अन्य अधिकारी को देने की मांग की है। एसोसिएशन के मीडिया प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया गया कि 30 दिसंबर को ड्रग कंट्रोलर को रिटायर हुए 17 दिन हो गए है, लेकिन किसी को चार्ज नहीं दिया गया जिस कारण दवा इंडस्ट्री के महत्वपूर्ण कार्य जैसे डब्ल्यूएचओ प्रमाण-पत्र के इंस्पेक्शन, एक्सपोर्ट के सर्टिफिकेट, बाहरी प्रदेशों और विदेशों के पत्राचार, ड्रग अप्रूवल लाइसेंसिंग अथॉरिटी के कार्य, टेंडर दस्तावेजों का सत्यापन आदि सभी कार्य होल्ड पर चल रहे हैं। दवा निर्माण इकाइयां इन जरूरी कार्यो के विलंबन से परेशानी में चल रही हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, चीफ सैक्रेटरी और हेल्थ सैक्रेटरी को लिखे पत्र में इस समस्या का तुरंत निवारण का अनुरोध किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement