मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अपोलो अस्पताल ने सभी छात्राओं को दिया प्लेसमेंट का भरोसा

07:50 AM Aug 13, 2023 IST
रोहतक के केवीएम नर्सिंग कॉलेज में प्लेसमेंट कैंप में मौजूद अपोलो हॉस्पिटल के प्रतिनिधि और कालेज प्राचार्य ज्योति शर्मा। -हप्र

रोहतक, 12 अगस्त (हप्र)
केवीएम नर्सिंग कॉलेज में शनिवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जीएनएम फाइनल ईयर, पोस्ट बेसिक बीएससी एवं बीएससी नर्सिंग फाइनल की छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल की टीम लीडर सुनील ने सभी छात्राओं का नौकरी के लिए चयन किया। सुनील ने अपोलो अस्पताल की दोनों ब्रांचेस के बारे में अवगत करवाया। छात्राओं को फाइन ट्रेन ट्रेनिंग की जानकारी थी। प्लेसमेंट कैंप में अगले वर्ष पास होने वाले तथा जो विद्यार्थी केवीएम से पास हो चुके हैं उनको अपोलो हॉस्पिटल की तरफ से एक सुनहरा अवसर दिया गया। उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल के द्वारा नौकरी के दौरान नर्सेज को दी जाने वाली सेवाओं से भी अवगत करवाया। अपोलो हॉस्पिटल के प्रतिनिधि सुनील ने कॉलेज के निर्देशक कर्मवीर मायना का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जिस दक्षता से ट्रेनिंग दी है उससे इन छात्राओं के उज्जवल भविष्य की झलक मिल रही है। कॉलेज की प्रधानाचार्य ज्योति शर्मा ने अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement