मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रंप के अलावा इस्राइली पर्यटक भी थे निशाने पर

06:47 AM Nov 11, 2024 IST
डोनाल्ड ट्रंप। फोटो रॉयटर्स

वाशिंगटन, 10 नवंबर (एजेंसी)
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रचने के आरोपी ईरानी नागरिक को ईरानियों ने श्रीलंका में इस्राइली पर्यटकों को निशाना बनाने का काम भी सौंपा था। अमेरिकी न्याय विभाग ने यह खुलासा किया है।
ईरान के फरहाद शकेरी (51) के खिलाफ ट्रंप की हत्या की साजिश में संलिप्तता के संबंध में शुक्रवार को आपराधिक शिकायत दर्ज की गई। वह इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का सदस्य है। वह फिलहाल फरार है और माना जा रहा है कि वह तेहरान में है। संघीय अदालत में दायर दस्तावेजों के अनुसार शकेरी को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने श्रीलंका में इस्राइली पर्यटकों को निशाना बनाने और अक्तूबर 2024 में सामूहिक गोलीबारी की योजना बनाने के लिए कहा था।
अमेरिका और इस्राइल की सरकारों ने पिछले माह अरुगम खाड़ी क्षेत्र में पर्यटक स्थलों को निशाना बनाकर हमले किए जाने के खतरों के बारे में यात्रियों को चेतावनी दी थी। उसके ठीक बाद श्रीलंकाई अधिकारियों ने इन चेतावनियों के मद्देनजर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की सूचना दी थी।

Advertisement

Advertisement