मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Aparshakti Khurana : तमिल सिनेमा में कदम रखेंगे स्त्री फेम अपारशक्ति खुराना, 'रूट' से करेंगे धमाकेदार एंट्री

11:10 PM Jul 04, 2025 IST

नई दिल्ली, 4 जुलाई (भाषा)

Advertisement

अभिनेता अपारशक्ति खुराना आगामी फिल्म 'रूट- रनिंग आउट ऑफ टाइम' से तमिल सिनेमा जगत में कदम रखेंगे। 'स्त्री' फिल्म और 'जुबली' सीरीज में अभिनय के लिए मशहूर खुराना तमिल फिल्म में अभिनेता गौतम कार्तिक के साथ नजर आएंगे।

'रूट-रनिंग आउट ऑफ टाइम' की शूटिंग फिलहाल चेन्नई में की जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन सूर्यप्रताप एस कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण ‘वेरस प्रोडक्शंस' द्वारा किया जा रहा है। खुराना ने कहा कि ‘रूट - रनिंग आउट ऑफ टाइम' के जरिए तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। यह एक चुनौतीपूर्ण एवं अनूठी पटकथा है।

Advertisement

मैं इस नए क्षेत्र में काम करने के लिए उत्साहित हूं। इतनी प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने और नए दर्शकों से जुड़ने का अवसर कुछ ऐसा है जिसका मैं वास्तव में इंतजार कर रहा हूं।

Advertisement
Tags :
Aparshakti KhuranaBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment KhabarGautham KarthikHindi NewsJubileelatest newsRoot- Running Out of TimeStreeTamil Cinemaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार