मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Panchang 23 May 2025: अपरा एकादशी आज, सुख समृद्धि के लिए ऐसे करें व्रत

08:58 AM May 23, 2025 IST

चंडीगढ़, 23 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Apara Ekadashi 2025: आज अपरा एकादशी है। यह व्रत ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाया जाएगा। इसे 'अचला एकादशी' भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस व्रत को करने से साधक को हर एक दुख-दर्द, पापों से मुक्ति मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक अपरा एकादशी पर प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद भगवान विष्णु का ध्यान कर संकल्प लें। लकड़ी की चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित कर पूजा करें। पीला चंदन, तुलसी, पुष्प, धूप-दीप अर्पित कर खीर व लड्डू का भोग लगाएं। अगले दिन द्वादशी को व्रत पारण करें।

Advertisement

Panchang 23 May 2025: राष्ट्रीय मिति ज्येष्ठ 02, शक संवत 1947
विक्रम संवत 2082
तिथि ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी (रात्रि 10:30 तक), उपरांत द्वादशी
वार शुक्रवार
अंग्रेजी तारीख 23 मई 2025
सौर मास सौर ज्येष्ठ मास (प्रविष्टे 10)
सूर्य की स्थिति उत्तरायण, उत्तर गोल
ऋतु ग्रीष्म ऋतु
राहुकाल प्रातः 10:30 से दोपहर 12:00 तक
नक्षत्र उत्तराभाद्रपद (सायं 4:03 तक), उपरांत रेवती
योग प्रीति (सायं 6:36 तक), उपरांत आयुष्मान
करण बव (पूर्वाह्न 11:52 तक), उपरांत कौलव
विजय मुहूर्त दोपहर 2:35 से 3:30 तक
निशिथ काल रात्रि 11:57 से 12:38 तक
गोधूलि बेला सायं 7:08 से 7:29 तक
चंद्रमा की स्थिति दिन-रात मीन राशि में

डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।

Advertisement
Tags :
Apara Ekadashi 2025Ekadashi fasting rulesHindi NewsPanchang 23 May 2025Religion Newsअपरा एकादशी 2025एकादशी व्रत नियमधर्म समाचारपंचांग 23 मई 2025हिंदी समाचार