For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एपी रिफाइनरी ने 56,000 मीट्रिक टन का लक्ष्य किया हासिल

07:55 AM Sep 21, 2024 IST
एपी रिफाइनरी ने 56 000 मीट्रिक टन का लक्ष्य किया हासिल
Advertisement

चंडीगढ़, 20 सितंबर (ट्रिन्यू)
एपी रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड भारत में रिफाइंड चावल की भूसी तेल का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है। इस संबंध में बताया गया कि गोयल परिवार के स्वामित्व वाला यह उद्यम पिछले एक दशक से देश के शीर्ष तीन चावल की भूसी तेल उत्पादकों में से एक रहा है। पिछले साल इसने 56,000 मीट्रिक टन उत्पादन के उल्लेखनीय स्तर को पार कर लिया है। एपी रिफाइनरी भारत में एक अग्रणी तेल पैकर के रूप में भी उभरी है, जो सफोला, फॉर्च्यून, पतंजलि, रिलायंस और मोदीकेयर सहित प्रमुख ब्रांडों के लिए विनिर्माण और पैकेजिंग करती है। इसके प्रमोटर बंधु रवि गोयल एवं अरुण गोयल इस उत्कृष्ट उपलब्धि का श्रेय उस परंपरा को देते हैं जिसके तहत यह परिवार गुणवत्ता और ग्राहक-केंद्रता पर लगातार ध्यान केंद्रित करता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement