मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजनीति में कुछ भी संभव, सभी दरवाजे खुले : विक्रमादित्य सिंह

07:26 AM Mar 07, 2024 IST

शिमला, 6 मार्च (हप्र/एजेंसी)
हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है, सभी दरवाजे खुले हैं। उन्होंने दल-बदल रोधी कानून के तहत विधानसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए गए राज्य के छह बागी कांग्रेस विधायकों से मुलाकात करने के कुछ दिन बाद यह बात कही। बागियों के पार्टी में लौटने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ‘राजनीति में सब कुछ संभव है और सभी दरवाजे खुले हैं।’ सिंह ने हाल ही में पंचकूला में छह बागी विधायकों के साथ बातचीत के बाद नयी दिल्ली में प्रियंका गांधी वाड्रा समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी। इस बीच विक्रमादित्य सिंह का बृहस्पतिवार को फिर दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। दिल्ली में वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे। विक्रमादित्य सिंह का प्रयास है कि प्रदेश के लिए एनएचएआई से मंजूर 150 करोड़ व सीआरएफ के तहत प्रदेश की सड़कों के लिए मंजूर 50 करोड़ रुपए की रकम को आचार संहिता लागू होने से पहले जारी करवाया जाए।

Advertisement

Advertisement