मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

न्यायालय में आने वाले व्यक्ति को पूरा न्याय मिले : जस्िटस शेखावत

07:38 AM Mar 14, 2025 IST
बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख यादव व अन्य अधिवक्ता जस्टिस नरेश शेखावत को मांगपत्र सौंपते हुए। -हप्र

नारनौल, 13 मार्च (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन के निमंत्रण पर जस्टिस नरेश शेखावत स्थानीय बार रूम में पहुंंचे। न्यायालय परिसर में पहुंचने पर एएसडी स्कूल के बच्चों ने बैंड से और जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सुरा व जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख यादव ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। जिला बार एसोसिएशन की ओर से भवानी सहाय वालदिया, बीएस भारद्वाज, हुकुम सिंह यादव व प्रेम चंद गुप्ता द्वारा उन्हें पगड़ी पहनाई गई। जस्टिस नरेश शेखावत ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला बार एसोसिएशन में पहुंचने पर अपनापन लगता है। उन्होंने सभी वकीलों से आह्वान किया कि न्याय अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। न्यायालय में पहुंचने वाले व्यक्ति को न्याय मिले, इसके लिए वे अपना कर्तव्य निभाते रहे। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख यादव ने जस्टिस नरेश शेखावत को एक मांगपत्र भी सौंपा।

Advertisement

Advertisement