मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सांसद भारत दर्शन की बेटियों की अनुराग ठाकुर ने की अगवानी

07:14 AM Aug 08, 2023 IST
सांसद भारत योजना के भ्रमण के आखिरी दिन हमीरपुर की छात्राएं केंद्रीय. मंत्री अनुराग ठाकुर और पत्नी शैफाली के साथ उनके अवासा पर। -निस

हमीरपुर, 7 अगस्त (निस)
सांसद भारत दर्शन 2.0 का आज समापन हो गया है। केंद्रीय मंत्नी श्री अनुराग ठाकुर व उनकी पत्नी शैफाली ठाकुर ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्न की 21 मेधावी बेटियों की अगवानी की, इस यात्ना से जुड़े उनके अनुभव सुने व उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यात्र के समापन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी बेटियों को दिल्ली स्थित अपने आवास पर आमंत्रित कर उनकी अगवानी की। ठाकुर ने कहा कि इन 6 दिनों में बेटियों ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई विश्वप्रसिद्ध स्थानों को देखा, प्रभावशाली लोगों से मिलीं, बहुत कुछ देखा-समझा। हमने अपने आवास पर बेटियों की आगवानी की और उनसे बात करके पता चला इस भारत दर्शन कार्यक्रम का उन पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उनके सोचने-समझने और दुनिया को देखने के दृष्टिकोण में व्यापक बदलाव आया है, जिसे देखना सुखद है। बेटियों को बहुत शुभकामनाएं, बहुत आशीष। अनुराग ठाकुर से भेंट के बाद बेटियाँ काफ़ी प्रसन्न दिखीं। सांसद भारत दर्शन हमारे सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई अनूठी योजना है, जिसकी वजह से हमें बहुत एक्सपोज़र मिल रहा है, नयी चीजों को सीखने देखने को मिल रहा है। हम इसके लिए अपने सांसद जी के बहुत आभारी हैं। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर उनसे स्नेहिल भेंट के पश्चात सभी बेटियां चंडीगढ़ के रास्ते हमीरपुर पहुंची।

Advertisement

Advertisement