Anurag Aggarwal on Leave : छुट्टी पर गए अनुराग अग्रवाल, 2 आईएएस को सौंपे विभाग
07:07 PM May 19, 2025 IST
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 19 मई।
1995 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग अग्रवाल छुट्टी पर गए हैं। उनकी जगह सरकार ने उनके विभागों की जिम्मेदारी अन्य अधिकारियों को सौंपी है। युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, सैनिक व अर्द्ध-सैनिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वियजेंद्र कुमार को पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया है।
Advertisement
वास्तुकार विभाग के एसीएस की जिम्मेदारी भी वियजेंद्र कुमार के पास रहेगी। इसी तरह से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी 2002 बैच के आईएस मोहम्मद शाइन को सौंपी है। ये तीनों ही विभाग अनुराग अग्रवाल के पास हैं।
Advertisement
Advertisement