For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अनुपमा रवनीत बिट्टू ने किया रोड शो

08:06 AM May 25, 2024 IST
अनुपमा रवनीत बिट्टू ने किया रोड शो
Advertisement

लुधियाना (निस) : लुधियाना से भाजपा के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू की पत्नी अनुपमा कौर बिट्टू ने आत्मनगर विधानसभा क्षेत्र के शिमलापुरी और जनता नगर में रोड शो किया, जहां उनके साथ महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मनीषा गुलाटी, अभिनेत्री प्रीति सप्रू, महिला मोर्चा लुधियाना की अध्यक्ष छीनू चुग के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता थे। अनुपमा रवनीत बिट्टू ने कहा कि आज के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब इस बात का सबूत है कि रवनीत बिट्टू तीसरी बार लुधियाना से जीतेंगे और सीट जीतकर भाजपा की झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा कि हम रवनीत बिट्टू के कामों के आधार पर जनता की कचहरी मे आये हैं, एलिवेटेड रोड, हलवारा एयरपोर्ट, बुड्ढे नाले की सफाई के लिए पैकेज, गुरु नानक स्टेडियम का नवीनीकरण और लुधियाना रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर अपग्रेड करना सब कुछ रवनीत बिट्टू की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने विपक्ष में रहते हुए भी अपने प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये प्रोजेक्ट लेकर आये। अगर बिट्टू विपक्ष में रहते हुए लुधियाना के लिए इतना कुछ कर सकते हैं तो मोदी सरकार में शामिल होंगे तो पहले कुछ सालों में लुधियाना एक विकसित शहर बन जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×