मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वर्ण वाटिका स्कूल का छात्र अनुपम शर्मा दसवीं में जिले में अव्वल

07:42 AM May 16, 2024 IST
घरौंडा के स्वर्ण वाटिका सीनियर सैकेंडरी स्कूल के एमडी डॉ. सुखबीर संधू, प्रधानाचार्य विजेंद्र शर्मा एवं अध्यापक बच्चों को सम्मानित करते हुए। -निस

घरौंडा (निस)

Advertisement

स्वर्ण वाटिका सीनियर सैकेंडरी स्कूल का 10वीं व 12वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। यह जानकारी विद्यालय के पूर्व प्रबंधक डा. सुखबीर संधू एवं प्राधानाचार्य विजेन्द्र शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा परीक्षा परिणाम में स्कूल के छात्र अनुपम शर्मा ने 98.6%अंक प्राप्त करके जिला में प्रथम स्थान पाया। और 12वीं कक्षा के 27 विद्यार्थियों में से 18 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की और 10वीं कक्षा में 53 विद्यार्थियों में से 38 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त की। उन्होंने आगे बताया कि अनुपम ने 500 में से 493 अंक (98.6 प्रतिशत), सान्या ने 491 अंक (98.2 प्रतिशत), तथा खुशी ने 490 अंक (98 प्रतिशत) लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। इसी प्रकार 12वीं कक्षा की वंशिका ने 500 में से 481 (96.2 प्रतिशत), खुशी ने 500 में से 465 (93 प्रतिशत)तथा शुभम ने 500 में से 451 (90.2 प्रतिशत) लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक डॉ. सुखबीर संधू एवं प्रधानाचार्य विजेन्द्र शर्मा ने बच्चों को ट्राफी व मेडल पहना कर सम्मानित किया।

Advertisement
Advertisement