नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली तंबाकू विरोधी रैली
कैथल, 14 अगस्त (हप्र)
जनता कालेज कौल में प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल के मार्गदर्शन एवं उपप्राचार्य डॉ. ईश्वर सिंह की देखरेख में तंबाकू निषेध समिति की नोडल अधिकारी डॉक्टर मुकेश चहल के निर्देशन में छात्रों ने नशा मुक्त भारत अभियान के समर्थन में एक पेड़ मां के नाम लगाने की शपथ ली। पौधरोपण अभियान को लेकर रैली का आयोजन भी किया गया। इस आयोजन में छात्र-छात्रों और शिक्षकों व गैर-शिक्षकों ने कॉलेज परिसर में पौधे लगाकर इसे नशा मुक्त भारत अभियान को समर्पित किया। प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने कहा कि पौधे हमारे हमारे जीवन का आधार है।
हमें नित प्रतिदिन अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिए। हम प्रतिबद्धता के साथ नशा मुक्ति के लिए काम करेंगे और सुरक्षित व हरित भविष्य की ओर बढ़ेंगे। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. मुकेश चहल ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के समर्थन में आयोजित रैली में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। उप-प्राचार्य डॉ. ईश्वर सिंह ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।