For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

असामाजिक तत्वों ने ढहाया शिव मंदिर, गांव में तनाव

07:05 AM Nov 04, 2024 IST
असामाजिक तत्वों ने ढहाया शिव मंदिर  गांव में तनाव
Advertisement

रेवाड़ी, 3 नवंबर (हप्र)
जिला के गांव जलियावास की पंचायती भूमि पर बनाये गए भगवान शिव मंदिर को बीती रात असमाजिक तत्वों ने पूरी तरह से ढहा दिया जिसके चलते गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर गांव में पुलिस तैनात कर दी है। मंदिर को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। समाचारों के अनुसार गांव की पंचायती भूमि पर महिलाओं ने आपसी सहयोग से भगवान शिव मंदिर की स्थापना की थी। मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा व शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई थी। तत्पश्चात ग्रामीण इस मंदिर में निरंतर पूजा-अर्चना करने आ रहे थे। रविवार की सुबह जब ग्रामीण पूजा-अर्चना हेतु मंदिर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर उनके पैरों के नीचे जमीन खिसक गई। मंदिर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया था। जैसे ही यह खबर गांव में फैली तो ग्रामीण मंदिर के पास एकत्रित हो गए और उनके भारी रोष दिखाई दिया। मंदिर तोड़ने से श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। गांव की महिला सरपंच मीना देवी ने रविवार को कसौला थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान गांव में पंचायत का आयोजन भी किया गया। पंचायत में ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर को कुछ माह पूर्व भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया था। असमाजिक तत्व गांव का भाईचारा बिगाड़ना चाहते हैं। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement