For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एंटी स्मॉग गन से शहर में पानी की बौछारें

07:19 AM Nov 13, 2024 IST
एंटी स्मॉग गन से शहर में पानी की बौछारें
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 नवंबर (हप्र)
सिटी ब्यूटीफुल की हवा से प्रदूषण को हटाने के लिए नगर निगम और प्रशासन हरकत में आ गया है जिसके चलते मंगलवार को शहर के कुछ सेक्टरों में पानी की बौछारें की गई हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स करीब 350 के आसपास दर्ज किया गया है। इसलिए शहर के विभिन्न सेक्टरों और आसपास के एरिया में एंटी स्मॉग गन से पानी की बौछारें की गई हैं ताकि धूल मिट्टी न उड़े और शहर की हवा में प्रदूषण के कण कम हो सकें। नगर निगम ने सेक्टर-9, 10, 16, 17, सेक्टर-37, 47 सहित अन्य सेक्टरों में भी एंटी स्मॉग गन से पानी की बौछारें की हैं। विशेषज्ञों के अनुसार प्रदूषण के इस स्तर के पीछे दिवाली पर छोड़े गए पटाखों का धुआं, पराली जलाने से उत्पन्न स्मॉग और सर्दियों की शुरुआत में मौसम की स्थिति जैसे कारण जिम्मेदार हैं। शहर में बढ़ता निर्माण कार्य, वाहन प्रदूषण और उद्योगों से निकलने वाले धुएं ने भी इस समस्या को और बढ़ाया है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण का यह स्तर लंबे समय तक रहने पर स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है। जिससे सांस लेने में परेशानी, खांसी, आंख और गले में जलन जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement