For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Anti-Sikh Riots : राहुल की टिप्पणी पर बीजेपी का पलटवार, कहा - कमल नाथ, टाइटलर और पित्रोदा को करें बाहर

11:10 PM May 04, 2025 IST
anti sikh riots   राहुल की टिप्पणी पर बीजेपी का पलटवार  कहा   कमल नाथ  टाइटलर और पित्रोदा को करें बाहर
Advertisement

नयी दिल्ली, 4 मई (भाषा)

Advertisement

Anti-Sikh Riots : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मांग की कि यदि उन्हें सच में महसूस होता है कि वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगे गलत थे तो वह जगदीश टाइटलर, कमल नाथ और सैम पित्रोदा का पार्टी से निष्कासन सुनिश्चित करें।

अमेरिका में एक संवाद सत्र के दौरान दंगों और सिख समुदाय के साथ कांग्रेस के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा कि उस समय वे वहां नहीं थे, जब पार्टी ने बहुत सारी ‘गलतियां' कीं। राहुल ने कहा कि वह पार्टी के हर गलत कार्य की जिम्मेदारी लेते हैं। कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि 1980 के दशक में जो कुछ हुआ वह ‘गलत' था।

Advertisement

उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी के वाटसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में 21 अप्रैल को यह टिप्पणी की। राहुल गांधी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा, ‘‘अगर उनका वास्तव में वही आशय है जो उन्होंने कहा है और 1984 के सिख विरोधी दंगों की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं, तो उन्हें जगदीश टाइटलर, कमल नाथ को कांग्रेस से निष्कासित कर देना चाहिए। उन्हें सैम पित्रोदा को भी निकाल देना चाहिए जिन्होंने दंगों के बारे में कहा था कि ‘हुआ तो हुआ'।''

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘अगर आप पश्चाताप करना चाहते हैं, तो पूरी तरह से पश्चाताप करें। इस तरह की आधी-अधूरी प्रतिक्रिया पर्याप्त नहीं होगी।'' सिंह ने कहा, ‘‘अगर आपको वाकई लगता है कि कोई गलती हुई है, तो आप उसे सुधारें। आप जगदीश टाइटलर, कमल नाथ और सैम पित्रोदा को कांग्रेस से निकाल दें।''

सत्र के दौरान एक सिख छात्र ने 1984 के दंगों का हवाला देते हुए गांधी से पूछा था कि वे सिख समुदाय के साथ समझौता करने के लिए क्या प्रयास कर रहे हैं। छात्र ने राहुल की पिछली अमेरिका यात्रा के दौरान की गई टिप्पणी का भी हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इस बात को लेकर लड़ रहे हैं कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी या नहीं।

‘एक्स' पर शनिवार को संवाद के उस हिस्से को पोस्ट करते हुए भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘‘ एक युवक ने राहुल गांधी के मुंह पर कहा, आपने सिखों के साथ सुलह समझौता नहीं किया है। इसने उन्हें पिछली अमेरिका यात्रा के दौरान निराधार भय-प्रसार में उनके शामिल होने की याद दिला दी।'' मालवीय ने कहा, ‘‘यह अभूतपूर्व है कि राहुल गांधी का अब न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में उपहास किया जा रहा है।''

Advertisement
Tags :
Advertisement