सिख विरोधी दंगे : फाइल दोबारा खोलने पर सुनवाई आज
नयी दिल्ली, 2 फरवरी (ट्रिन्यू)
वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामलों को फिर से खोलने के लिए जस्टिस (सेवानिवृत्त) एसएन ढींगरा की अध्यक्षता वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) की सिफारिशों के कार्यान्वयन पर दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई नयी स्टेटस रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को विचार करेगा। यह मामला जस्टिस एएस ओका की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सूचीबद्ध है।
गौर हो कि महत्वपूर्ण सुनवाई से पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस बात पर प्रकाश डाला है कि सुरजीत कौर के पति जोगिंदर सिंह की हत्या से संबंधित मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई और छह लोगों की हत्या की घटना की कभी जांच ही नहीं की गई। सिंह ने लिखा कि 56 लोगों की हत्या के संबंध में आरोप पत्र दाखिल किया गया था, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने केवल 5 लोगों की हत्या के लिए आरोप तय किए।