मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुधा रुस्तगी कॉलेज में लगी एंटी रैगिंग कार्यशाला

07:52 AM Nov 20, 2024 IST
फरीदाबाद के सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च में एंटी रैगिंग कार्यशाला को संबोधित करते डॉ. पुनीत बतरा।- हप्र

फरीदाबाद (हप्र) :

Advertisement

सुधा रुस्तगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च फरीदाबाद में एंटी रैगिंग उपायों पर एक व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। कॉलेज के चेयरमैन धर्मवीर गुप्ता और सचिव दीपक गुप्ता, डॉ. सीएम मडिया प्रिंसिपल, डॉ. विशाल जुनेजा सीईओ कार्यक्रम के प्रमुख प्रेरणास्रोत थे। इसका संचालन डॉ. श्वेता रेहानी प्रोफेसर और ओरल पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी की प्रमुख और कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के प्रमुख और वरिष्ठ संकाय शामिल थे। इसमें सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, संकाय सदस्यों और प्रशासनिक कर्मचारियों ने भाग लिया। सत्र का संचालन मानव रचना डेंटल कॉलेज के ऑर्थोडोंटिक्स और डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक्स के प्रिंसिपल सम्मानित डॉ. पुनीत बतरा ने किया। वह डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य हैं, जबकि वर्तमान में इंडियन सोसाइटी ऑफ ऑर्थोडोंटिक्स के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था में सीनियर्स और जूनियर्स के बीच किसी भी तरह का अव्यवस्थित व्यवहार रैगिंग हो सकता है, जिससे झुंझलाहट, कठिनाई, शारीरिक या मनोवैज्ञानिक नुकसान हो सकता है।

Advertisement
Advertisement