मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ओरिएंटेशन पर एंटी रैगिंग जागरूकता महाेत्सव का आयोजन

07:26 AM Aug 14, 2024 IST
महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय बद्दी में ‘यूनाइट अगेंस्ट रैगिंग’ थीम के तहत एंटी-रैगिंग जागरूकता महाेत्सव की शपथ लेते हुए छात्र। -निस

बीबीएन, 13 अगस्त (निस)
महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय बद्दी ने ‘यूनाइट अगेंस्ट रैगिंग’ थीम के तहत एंटी-रैगिंग जागरूकता महाेत्सव का आयोजन कर बैच 2024 के लिए ओरिएंटेशन दिवस मनाया। इस पहल का उद्देश्य सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित और समावेशी वातावरण बनाने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम ने राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग सप्ताह की शुरूआत की, जो 12 से 18 अगस्त तक चलेगा। इसमें विभिन्न कार्यशालाएं, प्रतियोगिताएं और अभियान शामिल होंगे, जिनका उद्देश्य छात्रों को रैगिंग के गंभीर परिणामों के बारे में शिक्षित करना और आपसी सम्मान और समझ की संस्कृति को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस समन्वयक डॉ. मीनाक्षी, एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ-साथ फैकल्टी और छात्रों ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ पहल के तहत नशीली दवाओं के दुरूपयोग के खिलाफ शपथ ली। महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.के. गुप्ता ने रैगिंगमुक्त संस्थान की प्रतिबद्धता दोहराई। चांसलर नॉमिनी सुरेश गुप्ता ने कहा कि परिसर में रैगिंग अस्वीकार्य है और ऐसी प्रथाओं के प्रति विश्वविद्यालय की शून्य-सहिष्णुता की नीति है। शपथ ग्रहण समारोह में रजिस्ट्रार, डॉ. पंकज नांगलिया के साथ-साथ निदेशक, डीन, फैकल्टी और बडी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement