मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एंटी नारकोटिक्स टीम ने हेरोइन बरामद सप्लायर सहित दो युवक दबोचे

06:52 AM Jan 15, 2025 IST

बड़ागुढ़ा, 14 जनवरी (निस)
नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सप्लायर सहित दो युवकों को हजारों रुपए की 7 ग्राम 9 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू करने मे सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी राजेंद्र कुमार कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ बवला निवासी गली नंबर 4 फग्गू व जीवन सिंह निवासी ढाणी फग्गू जिला सिरसा के रूप में हुई है।
सैल प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव फग्गू क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को सामने से एक युवक आता दिखाई दिया। उक्त युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़कर मौके से खिसकने का प्रयास किया,तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 7 ग्राम 9 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ की तो उक्त युवक ने बताया कि उक्त हेरोइन जीवन सिंह ढाणी फग्गू से लेकर आया था। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने सप्लायर पर दबिश देकर उसे भी काबू कर लिया।
सैल प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने हेरोइन को कब्जे में लेकर गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना रोड़ी में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement