मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने हरित पट्टी से हटाये अवैध कब्जे

09:57 AM Dec 17, 2024 IST
गुरुग्राम में सोमवार को एनफोर्समेंट की टीम सेक्टर 50- 74 के बीच सड़क के दोनों तरफ अवैध कब्जे हटाते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 16 दिसंबर (हप्र)
जीएमडीए के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने आज भारी पुलिस बल के साथ न्यू गुरुग्राम के सेक्टर 50 से सेक्टर 74 तक जोड़ने वाले मार्ग के दोनों तरफ हरित पट्टी पर बने अतिक्रमण तथा रेहड़ियों- झोपड़ियाें को हटा दिया।
जीएमडीए के डीटीपी एनफोर्समेंट प्रभारी आरएस बठ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज के अभियान में जीएमडीए की प्रवर्तन टीम के साथ 70 से अधिक पुलिसकर्मी और एमसीजी अधिकारी शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि जीएमडीए इस खंड पर सर्विस रोड विकसित करने की भी योजना बना रहा है। अभियान के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ मकान सेक्टर के विपरीत दिशा में भी बनाए गए थे और परिवारों को किराए पर दिए गए थे। इन अनधिकृत संरचनाओं को ध्वस्त करने से पहले उन्हें स्थानांतरित होने का समय दिया गया था। आसपास के स्थानीय निवासियों द्वारा यह भी प्रस्तुत किया गया था कि जिन मालिकों को एचएसवीपी द्वारा वैकल्पिक भूखंड दिए गए थे, उनमें से कुछ ने उन्हें लाभदायक राशि पर बेच दिया था और क्षेत्र में अवैध रूप से रहना जारी रखा।
उन्होंने बताया कि जीएमडीए की प्रवर्तन टीम द्वारा सभी उल्लंघनकर्ताओं को कानून का पालन करने और उनके द्वारा अतिक्रमण किए गए ग्रीन बेल्ट और मास्टर सड़कों को खाली करने की सख्त चेतावनी जारी की गई थी, अन्यथा उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Advertisement

Advertisement