मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दादरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू

09:07 AM May 28, 2025 IST
चरखी दादरी में मंगलवार को दुकानों के आगे सड़कों पर खड़े वाहन व किया गया अतिक्रमण। -हप्र

चरखी दादरी (हप्र) :

Advertisement

चरखी दादरी शहर में बाजारों में दुकानों के सामने अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को जाम व दूसरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगर परिषद द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू भी किए गए लेकिन वे बीच में ही दम तोड़ गए। इसके चलते दोबारा से वहीं हालात बन गए और लोग परेशानी झेलने को मजबूर हैं। वार्ड 18 पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप गांधी ने कहा कि शहर में अतिक्रमण की समस्या लगातार बनी हुई है। समाधान को लेकर वे कई बार मांग कर चुके हैं और पत्र भी लिखा है लेकिन अभी तक अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। नगर परिषद के सचिव गौरव शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण अभियान को लेकर मुनादी करवाई जा रही है। शीघ्र अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों का सामान जब्त किया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement