मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुखना झील पर नशा विरोधी रैली

09:12 AM Jun 27, 2025 IST
चंडीगढ़ सुखना झील पर बृहस्पतिवार को नशा विरोधी रैली में मौजूद जनसमूह। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 जून (हप्र)
चंडीगढ़ प्रशासन के समाज कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग ने चंडीगढ़ पुलिस, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को सुखना झील पर एक नशा विरोधी शपथ और रैली का आयोजन किया । इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासन के मुख्य सचिव राजीव वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। नशा मुक्त भविष्य के प्रतीक के रूप में औपचारिक गुब्बारा छोड़ने के बाद, मुख्य सचिव ने एकत्रित प्रतिभागियों और गणमान्य व्यक्तियों को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई। इसके बाद मुख्य सचिव ने सुखना झील से रैली को हरी झंडी दिखाई। प्रतिभागियों ने एक उत्साही मार्च शुरू किया जो सुखना झील से हाईकोर्ट राउंडअबाउट तक और उसी मार्ग से वापस आया। रैली के दौरान, लोगों की ऊर्जा साफ देखी जा सकती थी क्योंकि भीड़ ने बैनर, पोस्टर और तख्तियां लेकर नशा विरोधी संदेश को मजबूती से पेश किया। युवा कैडेटों और स्वयंसेवकों के साथ-साथ वर्दीधारी पुलिस कर्मियों की मौजूदगी ने टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का एक शक्तिशाली संदेश दिया। इस कार्यक्रम में 700 एनसीसी कैडेट, 400 एनएसएस स्वयंसेवक और 100 चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों की उत्साही भागीदारी रही जोकि नशीली दवाओं के दुरुपयोग के गंभीर मुद्दे से निपटने और चंडीगढ़ को वास्तव में नशा मुक्त बनाने के लिए एक साझा भावना के तहत एक साथ आए।

Advertisement

Advertisement