मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांवों में निकली नशामुक्ति यात्रा, ग्रामीणों ने ली नशा न करने की शपथ

07:16 AM May 20, 2025 IST
बरनाला के गांव खुड्डी कलां में नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए आप के हलका इंचार्ज हरिंदर सिंह धालीवाल। –निस

बरनाला, 19 मई (निस)
पंजाब सरकार के युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत जिलेभर में नशामुक्ति यात्रा चलाई जा रही है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज हरिंदर सिंह धालीवाल ने गांव जोधपुर और खुड्डी कलां में ग्रामीण सभाएं कीं। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में तीन गांवों का चयन कर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।
गांव खुड्डी कलां में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए धालीवाल ने नशामुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिससे मिलकर लड़ना होगा। नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन और अभियान के जिला संयोजक राम तीर्थ मन्ना ने कहा कि हर नागरिक को अपने गांव का चौकीदार बनना चाहिए ताकि कोई भी नशा तस्कर गांव में प्रवेश न कर सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि नशा तस्करी की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस अवसर पर एसएमओ डॉ. सतवंत सिंह औजला, बीडीपीओ सुखविंदर सिंह सिद्धू, सरपंच वीरपाल कौर, तरसेम सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement