मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशा विरोधी बुग्गी यात्रा पहुंची बरवाला

08:14 AM Mar 13, 2025 IST
यमुनानगर नेशनल हाईवे पर स्थित गांव मटांवाला से गुजरते हुए पहलवान नरेंद्र तोमर। -निस

बरवाला (निस)

Advertisement

हरियाणा के जींद जिला के एक युवा रविन्द्र तोमर ने नशे के खिलाफ एक अनोखी मुहिम छेड़ी हुई है। वो बुग्गी यात्रा के जरिए पूरे हरियाणा में घूम- घूमकर युवाओं को नशे से दूर रहने और देसी खानपान अपनाने का संदेश दे रहे हैं। उनकी यह बुग्गी यात्रा आज पंचकूला- युमनानगर हाइवे पर चली। जो शाम 4 बजे बरवाला पहुंची। जहां स्थानीय लोगों ने स्वागत दिया और इस मुहिम के लिए हौसला बढ़ाया। क्योंकि गांवों में नशा पांव पसार रहा है। ऐसे में लोग उनकी इस बुग्गी यात्रा की सराहना कर रहे हैं। पहलवान रविन्द्र तोमर ने बताया कि उसकी पैदल बुग्गी यात्रा जींद जिले में उसके पैतृक गांव ऐचराकलां से शुरू हुई थी और आदमपुर होते हुए आज पंचकूला जिला पहुंची है। रास्ते में लोग मिल रहे हैं। नशा युवाओं की जिंदगी को बर्बाद कर रहा है। हम सब को मिलकर इसे खत्म करना है। रविंद्र तोमर के चचेरे भाई की नशे के कारण मौत हो गई थी। इस सदमे से उनका परिवार बिखर गया। तभी उन्होंने ठान लिया कि अब किसी और परिवार को इस दर्द से गुजरने नहीं देंगे। इसी मकसद से उन्होंने नशा विरोधी बुग्गी यात्रा शुरू की। उनकी बुग्गी पर अलग-अलग तरह के श्लोक और नारे लिखे हुए हैं, जिनमें ‘जय जवान, जय किसान’ भी शामिल है। वह इस यात्रा के जरिए लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने और देसी खान- पान अपनाने का भी संदेश दे रहे हैं।

Advertisement
Advertisement